
PSEB 12th Result 2025 Check Online: आज, 14 मई 2025 को दोपहर 3 बजे कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। इस वर्ष लगभग 2.8 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
पंजाब बोर्ड (PSEB) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी छात्र-छात्राएं 2025 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट ऑनलाइन बड़ी आसानी से देख सकते हैं।
Result कैसे जांचें और डाउनलोड करें
- सबसे पहले pseb.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर “12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर या नाम डालें।
- सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा, उसे डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं।

DigiLocker ऐप रिजल्ट कैसे देखें
- digilocker.gov.in पर जाएं
- लॉगिन करें और “Punjab School Education Board” चुनें
- 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड करें
तो इस तरह आप चाहे वेबसाइट से करें या DigiLocker से। दोनों ही तरीके आसान हैं। याद रखें, रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपने रोल नंबर की ज़रूरत पड़ेगी।

इसके अलावा एक और तरीका है जो तब काम आता है जब इंटरनेट धीमा हो या वेबसाइट न खुले:
SMS से रिजल्ट चेक करना: आप अपने मोबाइल से एक मैसेज भेजकर भी रिजल्ट जान सकते हैं। इसके लिए आपको एक खास मैसेज टाइप करके बोर्ड द्वारा दिए गए नंबर पर भेजना होता है।
आमतौर पर फॉर्मेट होता है: PB12 स्पेस आपका रोल नंबर और इसे 5676750 जैसे नंबर पर भेजना होता है। (रिजल्ट के समय बोर्ड सही नंबर बताता है, तो उसे एक बार ज़रूर चेक कर लें)। मैसेज भेजते ही आपका रिजल्ट SMS के तौर पर आ जाएगा। यह खासकर उन बच्चों के लिए बढ़िया है जहाँ इंटरनेट की सुविधा ज़्यादा अच्छी नहीं है।
रिजल्ट देखने के बाद क्या करें
अपना रिजल्ट ध्यान से देखें। नंबर चेक करें। प्रोविजनल मार्कशीट को डाउनलोड करके या प्रिंट निकालकर ज़रूर रखें। यह अभी एडमिशन वगैरह में काम आएगी। ओरिजिनल मार्कशीट कुछ दिन बाद आपके स्कूल से मिलेगी।
तो देखा आपने, PSEB 12th result 2025 check online करना कितना आसान है! घबराना बिल्कुल नहीं है, आराम से बताए गए स्टेप्स फॉलो करें और अपना रिजल्ट देखें। आप सबको बेस्ट ऑफ लक!