
Kinetic Green To Launch 3 New Born Electric Scooters: Kinetic Green भारत में धूम मचाने के लिए तैयार है! कंपनी अगले डेढ़ साल (18 महीनों) में तीन बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी।
ये स्कूटर सिर्फ देखने में स्टाइलिश नहीं होंगी, बल्कि इनमें जबरदस्त टेक्नोलॉजी और कनेक्टिविटी भी मिलेगी। काइनेटिक ग्रीन ने इन्हें भारतीय ग्राहकों की पसंद और जरूरतों को ध्यान में रखकर खास तौर पर बनाया है। तो हो जाइए तैयार, क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में अब कुछ बड़ा होने वाला है।
3 नए मॉडल, अगले 18 महीनों में
Kinetic Green ने AIMA Tech के साथ मिलकर कम से कम तीन नए Born ई‑स्कूटर लॉन्च करने की योजना बनाई है।। ये सभी स्कूटर भारत में ही लोकलाइज किये जाएंगे डिज़ाइन, बैटरी और चार्जिंग जैसी सुविधाओं के साथ।
पुराने टच के साथ आधुनिक तकनीक
आने वाले एक मॉडल की झलक Autocar India और RushLane दोनों ने दिखाई है यह पुरानी Kinetic‑Honda DX की याद ताज़ा करता है, लेकिन इसका लुक और तकनीक नया होगा। तारीफे 70–80 kmph की टॉप स्पीड, 12″ अलॉय व्हील्स और डिस्क ब्रेक के संकेत मिल रहे हैं जो पहले के 50 kmph वाले मॉडल से खासा बेहतर है।
स्मार्ट फीचर्स और स्मार्ट फैक्ट्री
यह भी उम्मीद की जा रही है कि ये नए स्कूटर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, LED लाइटिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, विभिन्न राइडिंग मोड्स और तेज चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आएंगे। महाराष्ट्र के Ahilya Nagar में बनी नई फैक्ट्री में इनकी प्रोडक्शन प्लान की भी तैयारी चल रही है।

बैटरी प्लेटफॉर्म और लोकल प्रोडक्शन
AIMA Tech के KG Ener-G बैटरी प्लेटफॉर्म पर आधारित, ये स्कूटर भारत में ही बने होंगे। कंपनी की योजना अगले दो सालों में वार्षिक उत्पादन क्षमता को 5 लाख यूनिट तक ले जाने की है।
Kinetic Green के ये नए इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में ई-मोबिलिटी को नया रुख देंगे। अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो Kinetic Green के आने वाले मॉडल्स को जरूर देखें ये स्टाइलिश, स्मार्ट और बजट में हो सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें: